शुरुवात के लिए सबसे महतवपूर्ण बात है और वो है आपका एकचित मन यानि की आपका खुद का विश्वास शुरू करने के लिए अपने मन की शक्ति और सकारत्मक विचारधारा को एकत्रीत करें और इसके लिए कुछ बातों को महसूस करना पड़ता है

पॉलिसी करते वक़्त या पॉलिसी की बात करते वक़्त आपको ये महसूस करना पड़ता की जिस की आप पॉलिसी कर रहे है आप उसके भविष्ये के लिए सही योजना बना कर दे रहे है और ध्यान रखे कभी भी अपने फायदें के लिए या दबाव में आये बिना सही पॉलिसी देने से ही कामयाबी के रास्ते खुलते है लेकिन परीक्षा देनी पड़ती है

कोई भी बड़ी ईमारत गहरी नींव के बिना खड़ी नहीं हो सकती और हमारे लिए वो नींव है हमारे सिद्धांत कभी भी किसी के मांगे गए कमीशन की वजे से उसको गलत पॉलिसी मत देना क्योकि अगर वह व्यक्ति कमीशन के लालच में अपने भविष्ये की बचत और सुरक्षा को दावं पर लगाना चाहता है तो लगा ले परन्तु आप उसकी इस आत्महत्या (गलत पॉलिसी) में भागीदार नहीं बनेंगे

यदि पॉलिसी नहीं मिलती तो कोई बात नहीं न मिले जानबूझ के गलत पॉलिसी (मिस सेल्लिंग) नहीं करनी

2 मिनट का विडिओ है देखें

जब आप किसी को भी बताते हो की आप LIC से जुड़ें है तो सबसे एहम होता है आपका परिचय

यदि आपके परिचय में आपकी खासियत, हुनर, उद्देश्ये, छलकता है तो सामने वाला व्यक्ति पर आपका प्रभाव पड़ता है अन्यथा वो आपके काम में हजार कमियां निकलता देता है

परिचय से आपकी उत्सुकता और आपको आपके काम क्या जानकारी है पता चलता है तो परिचय तो आपको ऊँगली पर और ढंग से पता होना चाहिए स्वभाविक रूप से ना की दिखावटी क्योकि इसकी जरूरत आपको रोज पड़ेगी शायद दिन में 10 बार भी परिचय देना पड़े

परन्तु परिचय से पहले भी कुछ आता है और वो है की :-

# किस कम्पनी (LIC) से जुड़ रहे हो

# आपकी टीम का काम करने तरीका क्या है

# लोगो के लिए क्यों फायदेमंद है

# आपकी टीम में नया क्या है

# ऐसा क्या है जो औरो के पास नहीं है

यह सब जानने के लिए जो मेहनत आप करोगे तब जाकर आप अपना परिचय देने के लायक बनोगे

परिचय

जानकारों के लिए जो आपको पहले से जानते है

##### (सम्बोधन) मैंने LIC  एडवाइजर बनने का सोचा है और मुझे लगता है इस प्रोफेशन मैं अच्छा भविष्ये भी है और मन की शांति के साथ लोगो की दुआए भी क्योकि जब किसी के घर में कोई दुघर्टना/अनहोनी हो जाती है या समय पूरा होने पर ग्राहक को पैसा बोनस के साथ मिलता है तो उस वक़्त व्यक्ति कहता है भला हो उस एजेंट का जिसने मेरा ये बीमा करवा दिया में तो करवा ही नहीं रहा था इस प्रोफेशन में काफी सुविधाएं भी है और अच्छी रेस्पेक्ट भी अगर में अच्छे से काम करता हूँ मैंने इसके लिए टीम ज्वाइन की है जिसमे मुझे पूरी ट्रेनिंग मिलेगी नई तकनीक के साथ मेरे साथ काफी अनुभवी लोग है और ऑनलाइन ट्रेनिंग भी चलेगी यहाँ सब कुछ सॉफ्टवेयर से कंट्रोल होता है और जब तक में नहीं कहता तब तक मुझको पर्सनल एक्सपर्ट मिलता है

यदि आपके परिचय से सामने वाला व्यक्ति संतुष्ट हुआ तो ठीक नहीं तो उसके साथ इस विषय को छोड़ दो क्योकि या तो वह व्यक्ति खुद को ज्यादा समझदार मानता है, नकारात्मक है, या आप अभी उसको अपना परिचय सही ढंग से नहीं दे पाए

ये कैसे पता चलेगा की वह संतुष्ट हुआ की नहीं

उसकी बातों से यदि संतुष्ट हुआ तो वो खुद इस विषय के बारें में आपसे और बातें करेगा नहीं तो या तो नकारात्मक काटें करेगा या वह दिखायेगा की उसको LIC बहुत जानकारी है, उसको बहुत अच्छी सर्विस मिल रही है, ऐसे इंसानो से किसी भी फिजूल की डेबिट में नहीं पड़ना ये ठहराव ही आपको सही परिणाम देगा इग्नोर करो ऐसो को

यदि आपके परिचय में कमी है तो आपको और ज्ञान की आवश्यकता है मेहनत करो

अब आपको बताते है बातचीत और पॉलिसी का माहौल त्यार करना और पॉलिसी की जरूरत वाले व्यक्ति ढूंढ़ना

बातचीत के तरीके के लिए अपने सम्बंधित सीनियर से सम्पर्क करके बातचीत पेज के लिंक को प्राप्प्त करें

Share this post:

Share on WhatsApp Share on SMS
account android arrow-alt-circle-down arrow-alt-circle-left arrow-alt-circle-right arrow-alt-circle-up arrow-down arrow-left arrow-right arrow-up author bars behance blogger buffer caret-down caret-left caret-right caret-square-down caret-square-left caret-square-right caret-square-up caret-up cart-menu-1 cart-menu-2 cart-menu-3 cart-menu-4 categories chevron-down chevron-left chevron-right chevron-up clock close comments cookies copyright coupon-discount date-modified date-published discord double-arrows-down double-arrows-left double-arrows-right double-arrows-up dribbble envelope-open envelope eye facebook fax flickr foursquare github gmail google-drive grid-view hashtag hollow-ring homepage instagram ios level-down-alt level-up-alt line link linkedin list-view login logout long-arrow-alt-down long-arrow-alt-left long-arrow-alt-right long-arrow-alt-up mastodonmedium messenger mobile-menu mobile phone pinterest place qq quote-left quote-right quotes reading-time-hourglass reading-time-stopwatch reddit rss scroll-to-top search shazam shopping-bag shopping-cart side-panel-opening-2-left side-panel-opening-2-right side-panel-opening-left side-panel-opening-right skype slack small-arrow-down small-arrow-left small-arrow-right small-arrow-up sms snapchat soundcloud spinner spotify stackoverflow sync telegram threadstiktok times-circle tinder trello tripadvisor tumblr twitch twitter viber vimeo vine vkontakte website wechat whatsapp windows wishlist xing yelp youtube zoom
×
×

Cart