New Advisor

नजरिया

एजेंट साथियो बीमा के वयवसाय में बहुत जरुरी है एजेंट का नजिरया, शुरुवात में अनुभव की कमी बीमे के न मिलने वाली निराशा का सही ढंग से सामना करना होता है दोस्तों बीमा एक दिन में मिलने वाला नहीं होता परन्तु यदि हम लगातार अपने प्रॉस्पेक्ट से तालमेल और सम्पर्क रखते है तो एक दिन बीमा जरूर मिलता है । किसी भी परस्थिति में अपने मन में निराशा को मत आने देना चाहिए क्योकि यदि निराशा ने स्थान बना लिया तो आपका मोटिवेशन फीका पड़ जाएगा और मन से हारा हुआ इंसान कुछ नहीं कर सकता ।

जानकारी

किसी भी कार्य को करने के लिए उस कार्य की जानकारी होना बहुत जरुरी होता हे । और यही एक एहम वजे होती हे की नए एजेंट बीमे व्यवसाय से जुडी एहम जानकारी हासिल नहीं करते और ग्राहक को सही समझा नहीं पाते और बीमा न होने पर निराशा का सामना करते हे हमारी सलाह हे की हमेशा अपने विकास अधिकारी या CLIA (CM क्लब) के सम्पर्क में रहे प्रतेक LIC  मीटिंग में शामिल हो अधिक से अधिक जानकारी हासिल करे जितना अधिक हो सके ब्रांच जाने का प्रयास करे अपने सीनियर अधिकारी के सम्पर्क में रहे किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर निसंकोच उन्हें फ़ोन करे और सही राय हासिल करे

विजय गाँधी

सभी एजेंट भइयो को बीमा के व्यवसाय में हार्दिक स्वागत हे सभी एजेंट भइयो को में अपने 26 वर्षो के अनुभव से ये ही कहना चाहता हूँ की इस व्यवसाय में आप अपने जीवन के हर मान समान व् तरक्की को हासिल कर सकते है जो आपको हासिल करने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही यहाँ आपके परिवार को वो सुरक्षा मिलती है जो आपके परिवार को कही नहीं मिल सकती और इस व्यवसाय से आप समाज सेवा और देश सेवा भी करते है बस जरूरत है थोड़ी सी मेहनत, लग्न , व् अटूट विश्वास की जब दूसरे कर सकते है तो में क्यों नहीं कर सकता

शुभकामनाओ के साथ आपका विजय गाँधी (CM क्लब MEMBER)

licn 6 1