Profile

घर घर एल आई सी की मुहीम जनजागरूकता एक अभियान के तहत शुरू की गई है जिसमे हमारी टीम घर घर जा कर अधिकतर परिवारों को LIC के लाभों व किसी भी प्रकार की शंकाओ और समस्याओ के बारे में उचित राय देगी जिससे ग्राहक को सही मार्ग दर्शन मिले ।

10 वर्षो के अनुभव के साथ खुद के अपने पोस्टर व खर्चो को वहन करते हुए समाज कल्याण की दिशा में उठाया गया कदम उद्देशय इतना की किसी भी ग्राहक को जानकारी के आभाव में नुकसान न हो हमारा मानना है नुकसान का मतलब पॉलिसी का बंद, लेप्स, सरेंडर होना हो या किसी भी शंकाओ की वजे से पॉलिसी लेने से वंचित रह जाना होता है

सभी ग्राहकों से आग्रह है यदि वह नई पालिसी लेने का विचार कर रहे है तो एक हमसे या हमारी टीम, सर्विस पॉइंट से जरूरी सम्पर्क करे बस ऑनलाइन व्हाट्सअप करे हमारी टीम उनसे सम्पर्क करे सहायता करेगी या कोई पालिसी ले चुके है तो भी हमसे फ्री पालिसी ट्रैक प्राप्त करे ताकि भविष्ये में पता रहे किस वर्ष कितना इन्शुरन्स , पॉलिसी, कीमत, लोन , उम्र के मुताबिक मिल सकता है ।

हमारी सर्विस का लाभ उठाये

  1. नया बीमा
  2. बंद पॉलिसी चालू
  3. लोन
  4. पॉलिसी बंद करवानी हो
  5. मनी बैक

आवश्यक बातें जो पालिसी लेने से पहले जान लेनी चाहिए

1 भरा हुआ पैसा एक दम से नहीं निकला जा सकता हर स्कीम की एक तय समय सीमा होती है उस समय के पूरा होने पर ही पैसा निकला जा सकता है कितना पैसा काट के मिलेगा यह जानकारी पूर्णतय जान लेनी चाहिए हर पॉलिसी का लोकिंग टाइम अलग अलग होता है यह सब जानकारी आपको पॉलिसी ट्रैक में मिल जाएगी

2 ग्रेस समय के बाद यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इंशोरेंस क्लेम की जगह पेडअप वैल्यू मिलती है न की इंशोरेंस क्योकि समय पर पॉलिसी भरी नहीं गई

3 लोन भी पेड अमाउंट और टाइम के अनुसार ही मिलता है इसके लिए आप पालिसी का ट्रैक लेले जिससे आपको आसानी हो जाएगी लोन और अन्य चीजों के बारे

4 यदि तय समय से एक वर्ष पहले भी आप पॉलिसी तोड़ते है तो आपको परिपक्व राशि नहीं मिलेगी सरेंडर राशि मिलेगी या जो पालिसी ट्रैक या पालिसी नियम में लिखा होगा

शेष ,,,,,,,,,