
विजन :- एल आई सी की पॉलिसी लेना महंगा नहीं है बल्कि पॉलिसी ना लेना महंगा साबित होता है । देश के हर नागरिक को इन्शुरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए, ये नागरिक की जीवन सुरक्षा और बचत को निर्धारित करती है और जितनी जरुरी व्यक्ति का इंशोरेंस पॉलिसी लेना होता है उतना जरुरी एक बीमा सलाहकार का उस पॉलिसी को चलायमान रखने के लिए जरुरी सेवा प्रदान करना भी होता है । और हमें गर्व है अपने निगम (LIC) की सेवाओं पर जो निरन्तर जनता की सेवा में कार्यरत है और हम भी वादा करते है की अपनी पूरी मेहनत, अनुभव और शक्ति के साथ इंशोरेंस के लिए सेवाएं प्रदान करते रहेंगे

मिशन :- हमारी हमेशा ये ही कोशिश रहेगी की चालू पॉलिसी को अच्छी सेवा प्रदान करे, बंद पॉलिसी के ग्राहक के सम्पर्क में रहे ताकि भविषय में उन पॉलिसी को चालू करवाया जा सके, नए ग्राहक जिनको बीमे के लाभ नही पता या कोई अन्य गलत धरना मन में है तो उनको सही जानकारी देकर जल्द से जल्द बीमित करे ताकि उनका परिवार और भविषय दोनों सुरक्षित रहे
भारत सरकार की वचनबद्धता व् गारंटी

जरुरी जानकारी LIC की मजबूती व् ग्राहक की सुरक्षा के बारे में







हम हमेशा कोशिश करते है की जिस निगम मै काम करते है उस निगम के गीत के अनुसार काम करे और निगम गीत के उद्देशय हमेशा मन, दिमाग, और हमारी नियत उसी के मुताबिक हो सभी ग्राहक से अनुरोध है की वो निगम के गीत को सुनने तो ध्यान दे की lic अपने ग्राहक और देश के नागरिको के बारे मै क्या सोचती है और यदि एजेंट या निगम से जुड़े लोग सुनने तो अपने निगम के सिद्धांत और गीत मै बताये फर्ज को ध्यान मै रखे
Be a Advisor / Agent / Agency Holder



Vijay Gandhi
(CLIA , CM Club Member) MDRT
Branch Office : 489 , Model Town , Karnal Haryana 132001 Mobile 9034089400