What is the Insurance

आइये हम सबसे पहले भारत में इंशोरेंस का मतलब जान लेते है भारत में ग्राहक इंशोरेंस जीवन जोखिम के साथ बचत के रूप में भी लेता है जिसके साथ ग्राहक अपने बच्चों की पढ़ाई,शादी, रेटायर्मेंट, व अन्य भविष्ये की योजनाए जोड़ लेता है

इंशोरेंस हमेशा इन्ही ( बच्चो की पढ़ाई,शादी, रेटायर्मेंट) जिम्मेवारीओ को पूरा करने के लिए ली जानी चाहिए ताकि जीवन में कभी इन जिम्मेवारीओ को पूरा होने से पहले हमें कुछ हो जाए तो परिवार को आर्थिक रूप से कोई दिक्कत न हो, इसलिए इंशोरेंस का समय लम्बा होता है या आपकी जरूरत के मुताबिक यानि आपकी उम्र, आपके बच्चो की उम्र के अनुसार निर्णित होता है

इंशोरेंस को कभी भी बैंक व डाकघर से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। तीनो अलग अलग योजनाए होती है तीनो की समय सीमाएं अलग अलग होती है और लाभ भी कुछ लाभ बैंक मे होते है तो कुछ लाभ इंशोरेंस मे।